घाटशिला, सितम्बर 25 -- घाटशिला, संवाददाता। आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने बुधवार को घाटशिला प्रखंड के कई गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्या से रुबरु हुए। वे लगातार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं, जहां वे पुराने साथियों, समर्थकों और स्थानीय मतदाताओं से मुलाकात कर अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। इस दौरे के क्रम में उन्होंने खाड़िया कॉलोनी में बैठकर अपने पुराने राजनीतिक सहयोगियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति और झारखंड के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा को सत्ता से बाहर नहीं किया जाएगा, तब तक झारखंड में समुचित विकास...