कोडरमा, जनवरी 23 -- कोडरमा,हमारे प्रतिनिधि। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती देशप्रेम दिवस के रूप में दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) द्वारा अंबेडकर पार्क में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने नेताजी के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेताजी का मानना था कि भारत की सच्ची स्वतंत्रता के लिए त्याग और बलिदान आवश्यक है, ताकि देश जीवित और सशक्त रह सके। विचार गोष्ठी में सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, भारत मुक्ति मोर्चा के राजकुमार पासवान, शिक्षक मनोज कुमार, अरुण कुमार दास, सुनील राम एवं मनोज दास ने अपने विचार रखे। आज़ाद हिंद फ़ौज की पहचान उसकी एकजुटता थी, जहाँ सभी ...