सहारनपुर, मई 28 -- सरसावा। सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को समापन विश्व मंगल कामना के सथ हो गया। कथा के दौरान, कथावाचक ने भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं पर चर्चा की, और साथ ही समाज को प्रेम और सद्भाव से रहने का संदेश दिया। अंबाला रोड स्थित श्री वीर सेवा मंदिर में श्री दुर्गा संकीर्तन मंडल कि तत्वाधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का अंतिम दिन गुणगान करते हुए आचार्य रजनीश ने भगवान श्रीकृष्ण के संपूर्ण जीवनवृत पर चर्चा की और इससे मिली सीख को अपने जीवन में उतारने की नसीहत दी। कहा कि सत्कर्म करना बेहद अच्छी बात है लेकिन अभिमान में चूर होना गलत। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पति राजू पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष बिजेंद्र मोगा,अरविंद भाटला, प्रबंधक नवीन जैन रिशिपाल रोहिला, पंडित अनिल कौशिक, रमेश सुखीजा, श्यामलाल धीमान, पवन कांबोज आद...