महाराजगंज, अप्रैल 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टीडी मेमोरियल इंटर कालेज घुघली पौहरिया में बोर्ड के परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन गन्ना परिषद राम दुलारे यादव ने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सच्ची लगन व कठोर परिश्रम से किया गया प्रयास कभी निष्फल नहीं होता है। उन्होंने बच्चों को पठन-पाठन के लिए प्रेरित करने की जरूरत जताई। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को शुरू किया। मुख्य अतिथि राम दुलारे यादव, विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने इंटर व हाई स्कूल बोर्ड के परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। पूर्व में आयोजित स...