प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 2 -- रानीगंज कैथौला, संवाददाता। इलाके के पूरे बोधी सिंह (अगई) निवासी जोगेंद्र सिंह के यहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथाव्यास कालाकांकर धाम से पधारे दंडी स्वामी आनन्द आश्रम ने भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला गोपियों के साथ उनके दिव्य प्रेम, भक्ति रस की पराकाष्ठा का भावपूर्ण वर्णन किया। कथाव्यास ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला गोपियों की कृष्ण के प्रति निष्काम भक्ति है। उन्होंने कहाकि सच्ची भक्ति से भगवान खुद भक्त के पास दौड़े चले आते हैं। मुख्य आयोजक जोगेन्द्र बहादुर सिंह व श्रीमती सिंह ने रोली चंदन अक्षत से व्यासपीठ का पूजन किया। कथा श्रवण में अम्बिका सिंह, सोमेश सिंह, अवधेश मिश्र, सदाशिव मिश्र, अवध नारायण तिवारी, दयाशंकर मिश्र, त्रियुगी नारायण, संतोष कुमार, शिवहर्ष मिश्र, आशुतोष सिंह, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हि...