लखनऊ, जनवरी 16 -- लखनऊ, संवाददाता। चौक के मठ श्री बड़ी काली मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शुक्रवार को बाल व्यास राघवाचार्य महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कथा में व्यास जी ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं के साथ उनके अनन्य भक्तों प्रह्लाद, द्रौपदी, सुदामा, गोपियों आदि की अद्वितीय भक्ति, अटूट श्रद्धा एवं पूर्ण समर्पण का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के जरिए यह संदेश दिया कि सच्ची भक्ति के आगे भगवान स्वयं अपने भक्तों के रक्षक बन जाते हैं। आगे कथा में व्यास जी ने भक्त प्रह्लाद की अडिग आस्था, द्रौपदी की पुकार पर भगवान का चीरहरण से संरक्षण, सुदामा की निष्काम मित्रता तथा गोपियों की अनन्य प्रेम भक्ति का वर्णन सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। पंडाल जय श्रीकृष्ण के जयघोष से गूंज उठा। मीडिया प्रभारी अभय उ...