बिहारशरीफ, फरवरी 20 -- सच्ची भक्ति और कर्म से ही मिलती है आत्मिक शांति : स्वामी युगल शरण ज्ञान का घमंड नहीं, भक्ति से होता है मोक्ष प्राप्त सिर्फ शास्त्र पढ़ने से नहीं, ईश्वरीय अनुभूति से मिलती है सच्ची मुक्ति संसार में रहकर भी मोक्ष संभव, लेकिन सही मार्गदर्शन जरूरी फोटो : युगल 01 : बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र में गुरुवार को आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए डॉ. स्वामी युगल शरण। युगल 02 : श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में डॉ. स्वामी युगल शरण के प्रवचन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के श्रम कल्याण केंद्र में ब्रज गोपिका सेवा मिशन द्वारा आयोजित प्रवचन के बारहवें दिन गुरुवार को स्वामी युगल शरण ने भक्तों को ज्ञान और भक्ति के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि इस संसार में अनगिनत जीव हैं, लेकिन केवल मनुष्य को ही भ...