मेरठ, नवम्बर 18 -- सुभारती विवि के गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर राष्ट्रीयता एवं पत्रकारित विषय पर गोष्ठी हुई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में उप-निदेशक डॉ. संतोष आशीष, डॉ. हरीश चंद्र बर्णवाल, राघवेश अस्थाना एवं नीरज कुमार ने उक्त विषय पर अपने विचार साझा किए। निदेशक मीडिया एंड पत्रकारिता प्रो. आरपी सिंह और एचओडी प्रो. ऋतेष चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. संतोष आशीष ने कहा कि सच्ची पत्रकारिता कभी दबाव में नहीं होती बल्कि वह तथ्यों और सत्य पर केंद्रित होती है। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सटीक जानकारी जनता तक पहुंचाएं क्योंकि यही सच्चा राष्ट्रवाद है। पत्रकारिता का ध्येय केवल पेशा नहीं बल्कि राष्ट्र पुनर्निर्माण का माध्यम होना चाहिए। डॉ हरीश चंद्र बर्णवाल ने कहा कि पत्रकारों को राष्ट...