नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार में कृषि और विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे अब्राहम मोशे 'एवी' डिचर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। इस दौरान नेतन्याहू के मंत्री ने पीएम मोदी को सच्चा दोस्त बताते हुए कहा है कि भारत और इजरायल की दोस्ती पूरी दुनिया के लिए उदाहरण पेश करती है। इस मौके कर मंत्री ने गाजा में चल रहे युद्ध से लेकर ट्रंप प्रशासन सहित कई मुद्दों अपने विचार साझा किए। न्यूज 18 से बात करते हुए एवी डिचर ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले के बाद पीएम मोदी इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात करने वाले पहले नेताओं में एक थे। उन्होंने कहा, "7 अक्टूबर 2023 को जब भयानक हमले हुए और इजरायलियों को प्रताड़ित किया गया, मारा गया...