नई दिल्ली, जून 20 -- अगर आप ओटीटी पर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दे तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है। ये फिल्म दो दिन पहले ही ओटीटी पर रिलीज हुई है और अभी से ही ट्रेंड करने लगी है। दिलचस्प बात ये है कि इसे IMDb पर 9.8 की जबरदस्त रेटिंग मिली है। तो चलिए बिना वक्त गवाए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।फिल्म का नाम फिल्म का नाम 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' है। इसकी कहानी असल जिंदगी के एक फिजिक्स टीचर नमित भारद्वाज पर आधारित है, जो चंडीगढ़ के एक स्कूल में पढ़ाते हैं। एक दिन उन्हें अपनी बेटी की हिस्ट्री की किताब में कुछ बातें खटक जाती हैं। इतिहास के वो 'फैक्ट्स' जो असल में सच नहीं, बल्कि सालों से चली आ रही गलत धारणाएं हैं। नमित ठान लेते हैं कि अब वे सिस्टम से सवाल करेंगे। RTI लगाते हैं, किताबों के सोर्स ...