नई दिल्ली, मई 21 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों को खुद कई बार देख डालते हैं ताकि उसमें अपनी खामियां पता करके आगे के लिए इम्प्रोवाइजेशन ला सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे शाहरुख खान खुद आज तक नहीं देखा। इसके पीछे की वजह भी जानेंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी और 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों को काफी प्रेरित किया। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम है 'स्वदेश'।सच्ची घटना पर आधारित थी यह फिल्म कम लोग जानते हैं कि 'स्वदेश' की कहानी पूरी तरह काल्पनिक नहीं थी। यह फिल्म काफी हद तक रविकुचिमांची और अरविंद नाम के कपल की जिंदगी पर आधारित थी जो विदेश से लौटकर वापस भारत आए और उन्होंने असल में एक छोटा सा बांध तैयार किया जिससे महाराष्ट्र के बैलगांव न...