मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुशहरी/मुजफ्फरपुर, हिटी। प्रख्यात लेखक और समाजवादी चिंतक सच्चिदानंद सिन्हा गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार मणिका विशुनपुर चांद गांव में मणिका मन के किनारे किया गया, जहां उनके अनुज पुत्र प्रशांत कुमार ने मुखाग्नि दी। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर शहर से चमोला कुटीर लाया गया, जहां बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे समाज के विभिन्न समुदायों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। नम आंखों से विदाई देने के लिए गांव के लोग सुबह से ही चमोला कुटीर में जमे रहे। चमोला कुटीर से निकली अंतिम यात्रा में मणिका विशुनपुर चांद गांव के अलावा आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोग शामिल हुए। अंतिम यात्रा में उनके भाइयों और परिवार के लोगों के साथ स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ विजय शर्मा, जगत नार...