पूर्णिया, मार्च 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । चित्रांश महापरिवार पूर्णिया के तत्वावधान में 6 मार्च को डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसे लेकर रचना चक्र के संयोजक सुधाकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बिहार निर्माता डाक्टर सच्चिदानंद सिन्हा के योगदानो को याद करते हुए आगामी छह मार्च को उनकी पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया। संयोजक ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सरकार जिस तरह से सच्चिदानंद बाबू को भुलाने का काम रही है,वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान सभा के पहले अध्यक्ष स्वर्गीय सिन्हा को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया कि डाक्टर सिन्हा की जमीन पर बिहार विधानसभा बनी है,लेकिन आज तक विधानसभा परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई। बैठक में बिहार निर्माता डाक्टर सिन्हा...