चतरा, जुलाई 15 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। चतरा के लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने सिमराडीह निवासी सच्चिदानंद सिंह को कान्हाचट्टी प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति का प्रमाण पत्र भी श्री सिंह को विधायक पासवान ने दिया है। विधायक ने इसकी जानकारी कान्हाचट्टी बीडीओ को भी भेज दी है। विधायक ने कहा कि मेरी गैर मौजदूगी में विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह सभी योजनाओं के साथ-साथ प्रखंड के सभी बैठकों में शामिल रहेंगे। इधर सच्चिदानंद सिंह को विधायक द्वारा विधायक प्रतिनिधि मनोनयन किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व लोजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए सचिदानंद सिंह को बधाई दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...