गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के चेयरमैन विनोद कुमार पाण्डेय ने पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उरुवा सच्चिदानंद तिवारी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सच्चिदानंद तिवारी पर आरोप है कि सोशल मीडिया में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के प्रति लगातार तथ्यहीन, अवांछनीय, अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे। यहीं नहीं, 10 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बैठक के दौरान अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गौतम के साथ अभद्रता व मारपीट करने का भी आरोप है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मीडिया सेल इंचार्ज गोरखलाल श्रीवास्तव ने बताया कि अनुशासन कमेटी ने सच्चिदानंद तिवारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई कर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित...