चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय ओड़िया श्रीमद्भागवत कथा वाचन का बुधवार की देर रात भव्य समापन हुआ। भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास पूज्य पंडित जीतू दाश महाराज ने भगवान शिव, हनुमान और राधा-कृष्ण की कथाओं को भक्तों को सुनाया। पूज्य पंडित श्री दाश महाराज ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही। इससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। भक्तों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का 7 दिनों तक सेवन करने से जीवन का उद्धार हो जाता है। वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं। सच्चा मित्र वही है जो अपने मित्र की विपत्ति में साथ दें, उसे अपने से नीचे रखने के बजाय समकक्ष बनाने का प्रया...