नई दिल्ली, अगस्त 4 -- अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना हमारे सैनिकों को मार रही है। राहुल गांधी के इस बयान पर मानहानि का मुकदमा दायर हुआ था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। अब इस केस में तीन सप्ताह बाद सुनवाई होगी। भले ही बेंच ने राहुल गांधी को राहत दी है, लेकिन उनके बयान को लेकर नसीहत भी दी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की अदालत ने कहा कि राहुल गांधी को यदि कोई सवाल पूछना ही था तो संसद में अपनी बात रखनी चाहिए। ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर क्यों पोस्ट करनी है। इसके अलावा सेना को लेकर विवादित टिप्पणी पर कहा कि कोई सच्चा भारतीय ऐसी बात नहीं करेगा। यही नहीं बेंच की इस टिप्पणी पर राहुल गांधी की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'संभव है कि सच्चा भारतीय यह भी कहेगा कि 20 भारतीय सैनिकों को पीटा ग...