प्रयागराज, फरवरी 19 -- प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र के अरैल स्थित सच्चा बाबा आश्रम से दानपात्र को तोड़कर लगभग 15 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी कैमरे फुटेज में भी कुछ लोग कपड़े की गठरी में रुपये समेटकर जाते हुए दिखे हैं। आश्रम के व्यवस्थापक एवं शिष्य ललित ब्रह्मचारी ने थाने में छह नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। आश्रम के व्यवस्थापक एवं शिष्य ललित ब्रह्मचारी ने बताया कि छह लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दानपात्र को तोड़कर रुपये ले जाते दिखे हैं। दानपात्र के रुपये आश्रम की व्यवस्था में खर्च होते हैं। आरोपियों ने आश्रम की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुटी ...