देवरिया, अगस्त 19 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में मुहर्रम के चालीसवां मेले का आयोजन सोमवार को किया गया। मेले में विभिन्न गांवों से आए खिलाड़ियों की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह मेला 1972 से लगातार आयोजित हो रहा है। इस वर्ष के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय रहे। उन्होंने कहा कि कर्बला के मैदान में हसन और हुसैन सच्चाई के लिए शहीद हो गए, लेकिन सिर नहीं झुकाया। उन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। मेले के आयोजक बबुआलम खान ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर राजू मिश्रा, मैरवा के प्रमुख बीरेंद्र भगत, चुन्नू खान, सगीर अंसारी, शेख मोहम्मद, ग्राम प्रधान नूर आलम खान, धर्मेंद्र कुशवाहा, इस्लाम अंसारी, अख्तर हुसैन, अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...