एटा, अगस्त 18 -- एटा। रविवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के माध्यम से सिविल लाइंस स्थित श्रीराम परिसर में धार्मिक आध्यात्मिक गायन और उपदेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में माउंट आबू से आए अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक गायक एवं उपदेशक ब्रह्माकुमार भानु भाई ने ईश्वरीय ज्ञान के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया एवं सुंदर ईश्वरीय भजनों को प्रस्तुत किया। इसके साथ ही समाज में फैली भ्रांतियां और बुराइयों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए उनसे बचने की सलाह दी। साथी उन्होंने ब्रह्माकुमारी संगठन से जुड़ने के लिए लोगों से अपील की। इस दौरान में छोटे ब्रह्मकुमार एवं ब्रह्माकुमारियों ने मनमोहक नृत्य एवं गायन भी प्रस्तुत किया गया। जिसे देख लोगों ने जमकर तालियां बजाई। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वरी विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्री...