संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप के मामले में जनपद न्यायालय से दोष मुक्त होने के बाद नगर पंचायत हरिहरपुर के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही का उनके समर्थकों ने शनिवार को स्वागत किया। उनके आवास पर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे और सभी खुशी से झूम उठे। सभी ने एक सुर में कहा कि सच्चाई की जीत हुई है और साजिशकर्ता बेनकाब हुए हैं। चेयरमैन रविन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही ने कहा कि उन्हें राजनीतिक षड़यन्त्र के तहत फर्जी मामले में फंसाया गया था। मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था कि सच्चाई की जीत होगी। न्यायपालिका ने सभी दलीलों को सुनने और साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद फैसला दिया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ ही एक उस समय के एक जनप्रतिनिधि ...