रांची, जून 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। शिया समुदाय की ओर से मजलिस जिक्र शहीदाने कर्बला की दूसरी मजलिस जाफरिया मस्जिद में शनिवार को हुई। मजलिस को ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने संबोधित किया। मौलाना रिजवी ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी हुकूमत बचाने के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत और हक को बचाने के लिए है। इमामे हुसैन की कुर्बानी से यह सबक मिलता है कि सच्चाई और हक के रास्ते पर चलकर जान की बाजी लगाना बहादुरी का काम है। इमामे हुसैन का मदीने से चला हुआ काफिला दो मुहर्रम को कर्बला पहुंचा और इमाम हुसैन ने जमीन-ए-कर्बला को उनके मालिक से खरीदा और वहां खेमा (टेंट) लगाया। इमामे हुसैन ने जमीन को खरीद कर जमाने को यह पैगाम (संदेश) दिया कि दूसरों की जायदाद, जमीन पर ज...