सिमडेगा, जुलाई 6 -- कुरडेग/केरसई, प्रतिनिधि। मुहर्रम का पर्व जिले में रविवार को शांति, सौहार्द्ध व भाइचारे के बीच मनाया गया। इस मौके पर कुरडेग प्रखण्ड मुख्यालय और केरसई प्रखंड मुख्यालय में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया। मौके पर जंगी दस्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब दिखाये गए। दोनों ही स्थानों में विधायक भूषण बाड़ा भी जुलूस में शामिल हुए। विधायक भूषण बाड़ा ने भी मौके पर पहुंचकर हैरत अंगेज अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। विधायक ने कहा कि मुहर्रम का पर्व त्याग, बलिदान और इंसानियत की मिसाल है। मुहर्रम हमें सच्चाई और इंसाफ पर अडिग रहने की ताकत भी देता है। कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन की शहादत ने पूरी दुनिया को यह पैगाम दिया कि जुल्म के सामने झुकना नहीं ...