कानपुर, नवम्बर 5 -- सचेंडी । सचेंडी पुलिस ने बुधवार को नेशनल हाईवे पर 42 मवेशियों को कंटेनर में क्रूरता पूर्वक ले जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि कानपुर देहात की ओर से आ रहे यूपी ७८ के एन ४०५3 नंबर कंटेनर को संदिग्ध लगने पर किसान नगर नहर के पास रोका गया। तलाशी लेने पर कंटेनर में क्रूरता पूर्वक 42 मवेशी (भैंस) मिले। पुलिस ने कंटेनर चालक औरैया निवासी मो. इसरार, जिला जालौन कोच निवासी इरशाद, सद्दाम, कल्लू को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...