कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, संवाददाता। सचेंडी के कैंधा बाजार स्थित देशी शराब ठेके के बगल से गुजर रहे नाले में इलेक्ट्रीशियन अखिलेश विश्वकर्मा की लाश बीते सोमवार को मिली। लाश सड़ने की वजह से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, वहीं बॉडी करीब पांच-छह दिन पहले की होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई है। परिजनों का आरोप है कि थाने में शिकायत करने पर गुमशुदगी नहीं दर्ज की गई, तब पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया तब सचेंडी पुलिस ने कार्रवाई की। रायपुरवा के कारवालो नगर निवासी 40 वर्षीय अखिलेश विश्वकर्मा इलेक्ट्रीशियन के साथ प्राइवेट नौकर भी करता था। परिवार में मां हीरावती, पत्नी कंचन, एक बेटा वंशु व दो बेटियां वंशिका और दीपाली हैं। छोटे भाई कमलेश ने बताया कि 18 नवंबर की सुबह अखिलेश पत्नी से कैंधा निवासी अपने दोस्त प्रेम नाथ और मनोज से मिलने जाने की ब...