सीतापुर, मार्च 6 -- तंबौर, संवाददाता। गबन के मामले में प्रधान पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नतीजा सिफर है। लगभग चार महीने पहले जिला पंचायत राज अधिकारी की उपस्थिति में टीम के स्थलीय निरीक्षण में बिना एमबी के भुगतान कर धनराशि का गबन करने के मामले में तत्कालीन एडीओ पंचायत ने कोतवाली में सचिव व प्रधान के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बताते चलें कि जिला पंचायत अधिकारी की उपस्थिति में टीम के स्थलीय निरीक्षण में ग्राम पंचायत पिडुरिया में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल में मौके पर पीर्ला इंट और मौरंग के स्थान पर कच्ची बालू प्रयोग होते हुए मिला। साथ ही अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए 1750 वर्ग मीटर भूमि के स्थान पर लगभग 300 वर्ग मीटर भूमि पर ही निर्माण कार्य होता मिला। जिस पर ग्राम विकास अधिकारी अर्पित गुप्ता तथा ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी क...