लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- बी-पैक्स साधन सहकारी समिति गनेशपुर के सचिव के खिलाफ संचालक मंडल ने ही शिकायत कर उनको हटाने की मांग की है। एआर कोऑपरेटिव से की की गई शिकायत में सचिव श्रीधर वर्मा पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद बिक्री का आरोप किसानों ने लगाया है। इसके अलावा मनमाने ढंग से ऋण क्षेत्र के बाहर के लोगों को भी ऋण वितरण करने की शिकायत करते हुए सचिव को समिति से हटाने की मांग की है। संचालक मंडल के सभापति संतोष कुमार, उपसभापति सोहन लाल सहित अमर सिंह, शत्रोहन लाल, सत्यप्रकाश, ओमकार गिरि, रमेशचंद्र आदि ने संयुक्तरूप से शिकायत की। वहीं सचिव श्रीधर ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि किसानों को उपलब्धता के अनुसार खाद दी जा रही है। कुछ लोग अलग से खाद की डिमांड करते हैं, खाद देने से मना करने पर शिकायतें की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...