हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। वेतन न मिलने और अनुबंधित वाहनों की बढ़ती संख्या के खिलाफ काठगोदाम मंडलीय कार्यालय पर रोडवेज संयुक्त मोर्चे के बैनर तले हुए धरना-प्रदर्शन को 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। यह फैसला सचिव, उत्तराखंड शासन से 15 सितंबर को होने वाली वार्ता के आश्वासन के बाद लिया गया। मंगलवार को धरने में नैनीताल मंडल के काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर, भवाली, काशीपुर, रामनगर और अल्मोड़ा डिपो से सैकड़ों कर्मचारी भारी बारिश के बावजूद जुटे थे। उन्होंने कहा कि समय पर वेतन न मिलना कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी है। डग्गामारी पर अंकुश न लगने और अनुबंधित वाहनों की बढ़ती संख्या से निगम की हालत बिगड़ रही है। चेतावनी दी कि यदि 15 सितंबर को सचिव से वार्ता में सकारात्मक परिणाम नहीं निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ...