हरदोई, नवम्बर 13 -- शाहाबाद। शाहाबाद विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी हर्षित सिंह के साथ मारपीट के आरोपी प्रधान और उसके दो साथियों पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बुधवार को फिरोजपुर खुर्द के ग्राम प्रधान विवेक पाण्डेय और उसके दो साथियों ने सचिव हर्षित सिंह के साथ अभद्रता, गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी दी थी। ग्राम पंचायत अधिकारी ने कोतवाली शाहाबाद में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। ग्राम पंचायत अधिकारी हर्षित सिंह ने बताया था कि बुधवार को अपने सरकारी दायित्वों का निर्वहन करने के दौरान ब्लॉक परिसर में मौजूद था। उसी समय ग्राम प्रधान फिरोजखुर्द विवेक पाण्डेय अपने दो साथियों के साथ नशे में धुत होकर वहां पहुंचा। उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। अभिलेख फाड़ डाले और गोली मारने की धमकी ...