मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के पीनना में समिति सभापति, उसके बेटे व पौत्र ने फोन न उठाने पर किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव से मारपीट कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने सचिव का मेडिकल करा दिया है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के घेरखत्ती निवासी राजबीर सिंह राणा पीनना गांव में स्थित बी पैक्स किसान सेवा सहकारी समिति में सचिव के पद पर कार्यरत है। गुरुवार को दोपहर में वह अपने कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे थे। दोपहर के समय समिति सभापति रविन्द्र सिंह के बेटे अमित पंवार का उसके मोबाइल पर कॉल आया। कार्य करने के कारण वह फोन नहीं उठा पाया। आरोप है कि कुछ समय पश्चात समिति सभापति रविन्द्र सिंह, उसका बेटा अमित पंवार व पौत्र लक्की हाथों में लाठी डंडे लेकर आए और हमला कर दिया। जिसमे उसे गंभीर चोटे आयी। म...