महाराजगंज, मई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनहा नायक, मोहद्दीनपुर बनकटिया, माधोपुर, रामपुर उपाध्याय, पचदेऊरी के प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर कलस्टर के सचिव को हटाने की मांग की है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन लेखाकार दिलीप कुमार को सौंपा। पत्र में कहा कि सचिव पंचायत भवन पर नहीं आते हैं। यदि प्रधान ग्राम पंचायत में कोई जरूरी काम कराना चाहे सचिव अपनी सहमति नहीं देते हैं। इसके चलते ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित है। प्रधान रमाशंकर सिंह, विमलेश पटेल, गणेश यादव, राजेश गुप्ता, रणजीत पटेल ने दिए प्रार्थना पत्र में कलस्टर के सचिव को बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...