संभल, दिसम्बर 14 -- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड पंवासा एवं बहजोई के पंचायत सचिवों और पंचायत सहायकों के लिए संयुक्त दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीपीआरसी भवन में सफलतापूर्वक किया गया। यह प्रशिक्षण ओएसआर संग्रह के स्रोत एवं एप्लीकेशन सहित विभिन्न तकनीकी विषयों पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्देशन डीपीआरसी संभल के सीनियर फैकल्टी डॉ. नवनीत शेखर सिंह एवं विकास यादव ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर कार्य प्रणाली को अधिक पारदर्शी, त्वरित और तकनीक-सक्षम बनाना समय की आवश्यकता है। प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ के रूप में बंटी, सौरभ कुमार, संजय, शिवानी, शहनाज और मे...