मथुरा, नवम्बर 26 -- ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिवों की संयुक्त समिति के बैनर तले जिले के ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारियों की 22 नवम्बर से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के अश्वासन के बाद समाप्त हो गई। संयुक्त समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त समिति के अध्यक्ष सियाराम गौतम के नेतृत्व में सीडीओ कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना से मुलाकात कर 10 मांगों को हल कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। सभी मांगों को स्वीकार कर लिए जाने तथा उनका समाधान किए जाने के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि वे उनके अंग हैं, अपने कर्तव्य का निर्वाहन निष्ठा से करों चिंता मत करो कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस अवसर पर जिला वि...