मथुरा, नवम्बर 28 -- प्रशासनिक न्यायाधिकारियों में जारी अनियमितताओं को लेकर अधविक्ताओं का प्रशासनिक न्यायालयों के अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी है। जिलाधिकारी से हुई कई दौर की वार्ता के बाद भी को निष्कर्ष नहीं निकलने पर अधिवक्ता सचिव राजस्व से मिलने लखनऊ जाएंगे। पिछले 6 महीने से वादकारियों को सिर्फ नो वर्क और तारीख ही मिल रही हैं। अधिवक्ताओं का एक दल 28 नवंबर को लखनऊ जा रहा है। यहां सचिव राजस्व एवं चेयरमैन राजस्व परिषद से मुलाकात कर मथुरा जनपद की वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू एवं सचिव राजस्व को परिषद द्वारा मुलाकात का समय दे दिया गया है। मथुरा में प्रशासनिक न्यायालय में अधिकारियों द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं का चिट्ठा उन्हें सौंपा जाएगा। ...