जौनपुर, अगस्त 7 -- जौनपुर, संवाददाता। राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद ने बुधवार को जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता ने उनका स्वागत किया। अस्पताल के लेबर रूम, अल्ट्रासाउंड विभाग, दवा वितरण केंद्र और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विंग का भ्रमण कीं। निरीक्षण के बाद उन्होने अस्पताल की सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया, वहीं सफाई व्यवस्था और पेयजल की स्थिति को और बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. बीसी पंत, अस्पताल मैनेजर डॉ. आशीष यादव आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...