गंगापार, अप्रैल 26 -- नवीन मंडी समिति सिरसा मेजारोड में काफी दिनों से चली आ रही पेयजल समस्या समिति के सचिव महेन्द्र कुमार ने सुलझा दी। व्यापारी नेता आलोक शुक्ल ने बताया कि मंडी समिति में पेयजल की समस्या काफी दिनों से बनी हुई थी। समिति निर्माण के समय करोड़ों रुपये से निर्मित पेयजल योजना का संचालन ठप हो गया था, दूर दराज से मंडी में पहुंचने वाले व्यापारियों व ग्राहकों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था, समस्या का समाधान करते हुए सचिव ने मंडी के खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत करवा दी। बता दें कि मंडी समिति सिरसा मेजारोड में आसपास ही नहीं गैर जनपदों व प्रान्तों के व्यापारी सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री लेकर पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...