आगरा, मई 2 -- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बुधवार को शूकर क्षेत्र सोरों में हरि की पौड़ी और भगवान वराह के दर्शन किए। उन्होंने शूकर क्षेत्र के प्राचीन इतिहास व मान्यता के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंदिर परिसर में पुजारी ने उन्हें विभिन्न जानकारी दीं। शूकर क्षेत्र भ्रमण के बाद सचिव ने प्राचीन धरोहर नदरई के पुल का भ्रमण किया। सचिव के साथ बीएसए सूर्य प्रताप सिंह, डीआईओएस प्रदीप मौर्य, संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरि व जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कार्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...