जमुई, दिसम्बर 15 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि। रविवार को बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा जमुई का सांगठनिक चुनाव शेखपुरा के पर्यवेक्षक मथुरा प्रसाद के संरक्षण में संपन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से पहले 21 कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन हुआ। उसके बाद उनमें से पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया। बरहट के भुवनेश्वर प्रसाद यादव को सभापति, इंदपे के नरेश कुमार मिश्रा व जमुई के श्रीधर दुबे को उपसभापति, जमुई के राम स्वारथ शर्मा को सचिव, जमुई के ही मदन प्रसाद सिंह,शिव शंकर मिश्र तथा दशरथ कुमार सिंह को संयुक्त सचिव, खैरा के रामचरित्र पासवान को कोषाध्यक्ष जबकि राजेंद्र यादव, राम प्रसाद यादव, अशोक कुमार राय, महेंद्र पासवान, कैलाश यादव, बनारसी राय, रामनरेश सिंह, कमलेश्वरी प्रसाद रजक, दीनानाथ पांडे, नागेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद बड़ाई, सुमा कुमारी तथा राधे...