मैनपुरी, अगस्त 13 -- ब्लॉक घिरोर की ग्राम पंचायत कोसमा में जलभराव की समस्या निजात दिलाने के लिए पहुंची जेसीबी को कुछ ही देर में ग्रामीणों ने सचिव पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों ने नाला निर्माण की मांग की है। बीते 6 अगस्त को हिन्दुस्तान में कोसमा हिनूद के मुख्य मार्ग पर नाले का निर्माण न होने से जलभराव की समस्या को प्रमुखता से छापा गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को सचिव सुनील कुमार यादव ने मार्ग को जलभराव से निजात दिलाने के लिए जेसीबी मंगवाई, लेकिन नाले की तरफ बने मकानों वालों ने सचिव पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए नाले की सफाई का कार्य रुकवा दिया। उनका कहना है कि सफाई करने से राहत मिल सकती है, लेकिन समाधान नहीं। नाला निर्माण का दो साल पहले टेंडर निकल चुका है, लेकिन प्रधान नाला निर्माण कराने को तैयार नहीं है।...