सिमडेगा, अगस्त 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झालसा के निर्देश पर डालसा की सचिव मरियम हेमरोम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार और मंडल कारा खूंटी में जिले के सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों की समस्याएं सुनीं। मौके पर उन्होंने दोनों जेल में बंद करीब 268 बंदियों से एक एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। सचिव ने बंदियों से उनके केस की स्थिति को जानने की कोशिश की। मौके पर उन्होंने यह भी जानने की कोशिश कि वे सजायाफ्ता हैं तो क्या वे ऊपरी अदालत में अपील में गए हैं या नहीं। केस लड़ने के लिए उनके पास वकील है या नहीं। साथ ही जमानत नहीं मिलने या जमानत मिलने पर जमानतदार के नहीं मिलने के कारण जेल में ही रहने के बारे जानकारी हासिल की। इस दौरान जेल में बंद अधिकतर बंदियों ने शिकायत की कि उनके परिजन उनसे मिलने नहीं आते हैं। मौके पर सचिव ...