सीतापुर, अगस्त 1 -- सिधौली संवाददाता। साधन सहकारी समिति पर भारी संख्या में किसान पहुंचे। भारी भीड़ देखकर सचिव ने ताला बंद दिया। इसे देख वहां मौजूद विरोध में प्रदर्शन करने लगे और सड़क जाम करने का प्रयास किया। हालात बिगड़ता देख सचिव मौके से गायब हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को शांत कराया। क्षेत्र के टड़ई कला स्थित जुधौरा के साधन सहकारी समिति में किसानों ने खाद लेने के लिए सुबह से ही डेरा डाल दिया, लेकिन सचिव ने मौके पर ज्यादा भीड़ देखकर सेंटर में ताला लगाया और गायब हो गये। ऐसे में किसान आक्रोशित हो गये। उन्होंने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम करने का प्रयास किया। उसी दौरान मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और किसानों की मान मनौव्वल कर उन्हें शांत कराया। वहीं साधन सहकारी समिति के सचिव सुरेश श्रीवास्तव का मोबाइल स्विच ऑफ रहा। किसानों ने बता...