फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का दुरुपयोग किस तरह से किया जा रहा है इसकी वानगी शमसाबाद ब्लाक के भिड़ौर ग्राम पंचायत में देखने को मिली है। शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुये पंचायत सचिव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3 लाख 2 हजार 985 रुपये का भुगतान प्रधान के खाते में कर दिया। खुलासा होने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने प्रधान के खिलाफ वित्तीय अधिकार सीज करने और सचिव के निलंबन के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति कर दी है जिसको लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने 22 अपै्रल को भिड़ौर ग्राम पंचायत में जांच पड़ताल की थी। जांच के दौरान पंचायत सचिव सेलफ ोन स्विच आफ किए पाये गये। जानकारी करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत के कार्य प्रधान पति की ओर से द...