बदायूं, मई 17 -- इस्लामनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत नूरपुर पिनौनी का मुद्दा थम नहीं रहा है। प्रधान के आरोप-प्रत्यारोप तो ठंडे हो गए लेकिन विभागीय अधिकारियों के बीच कार्रवाई जारी है। अब सचिव के खिलाफ जिला विकास अधिकारी ने पत्र जारी किया है जिसमें गंभीर आरोप लगाये हैं। साथ ही डीपीआरओ को सचिव के खिलाफ अब तक के समय में जहां-जहां तैनाती रही है वहीं जांच कराने को निर्देशत किया है। जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी यादव अब्बास को बीते दिनों पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार बीडीओ की जांच रिपोर्ट और नूरपुर पिनौनी ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों की जांच रिपोर्ट, पिछले दिनों हुए विवाद एवं प्रधान का सहारा लेकर ग्रामीणों को भड़काने जैसे आरोप लगे हैं। वहीं डीडीओ ने गोशाला में मिट्टी डालने में राजस्व की चोरी, निर्माण आरो...