बदायूं, फरवरी 17 -- कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा मंडी टैक्स की चोरी करने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर टैक्स चोरों की धर पकड़ की जा रही है। इससे टैक्स चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। मंडी सचिव प्रभात यादव ने अपनी टीम के साथ बदायूं-उसहैत रूट पर चेकिंग की। मंडी सचिव ने चेकिंग के दौरान तंबाकू भरा एक ट्रक पकड़ लिया। ट्रक कायमगंज से दिल्ली तंबाकू लेकर जा रहा था। मंडी सचिव प्रभात यादव ने बताया कि बिना गेट पास के ही ट्रक ले जाया जा रहा था। इसके चलते ट्रक को पकड़कर बंद किया और एक लाख का जुर्माना लगाया। जुर्माने की धनराशि जमा करने के बाद ही ट्रक छूट सकेगा। मंडी निरीक्षक रवि कुमार सरोज मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...