फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मंडी शुल्क को चूना लगाकर अभी भी कारोबारी कारोबार कर रहे हैं। प्रभारी सचिव सख्ती बरते हुए है लेकिन इसके बाद भी कारोबारी जिम्मेदारों की आंख में धूल झोंककर माल इधर उधर भेज रहे है। प्रभारी सचिव ने बिना गेटपास के गेहूं के दो ट्रैक्टर पकड़े जिनसे 30 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। सातनपुर मंडी से पहले ही कारोबारी कारोबार कर चूना लगाते रहे हैं। प्रभारी सचिव इस पर अंकुश लगाने को प्रयासरत रहे है। मंडी के बाहर कारोबार करने वाले कारोबारी भी मंडी टैक्स से बचने को बिना गेटपास आदि के इस समय गेहूं की खरीद कर गेहूं को इधर उधर भेज रहे है। मंडी प्रभारी सचिव ने पांचालघाट रोड पर गेहूं के दो ट्रैक्टर पकड़ लिए। बिना गेट पास प्रपत्र के गेहूं होने पर दोनो ट्रैक्टरों पर लोड गेहूं पर 30 हजार का जुर्माना ...