गिरडीह, सितम्बर 27 -- गावां। गावां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हरला में गलत तरीके से विद्यालय के सचिव के द्वारा रुपए निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद यादव ने बीईईओ तितुलाल मण्डल को आवेदन देकर शिकायत की है। आरोप है कि सचिव मुनील कुमार यादव बगैर अध्यक्ष की सहमति के अलग अलग व्यक्ति के नाम से रुपए की निकासी कर ली। उनके द्वारा मनोज कुमार वर्मा, उदय सिंह व बीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के नाम से निकासी हुई है। अध्यक्ष का आरोप है कि सचिव विद्यालय में अध्यापन नहीं के बराबर करते हैं व लगातार फ़ोन में बातचीत करते रहते हैं। विद्यालय में मध्याह्न भोजन की स्थिति भी ठीक नहीं है। पिछले दो दिनों से मध्याह्न भोजन बन्द रहने को ले पूछताछ करने पर सचिव के पुत्र के द्वारा गाली गलौज व धक्का मुक्की की गई। सचिव के...