उन्नाव, अप्रैल 18 -- गंजमुरादाबाद। सचिव की तहरीर पर बांगरमऊ पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि कोटेदार के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस में तहरीर देकर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया किवह गंजमुरादाबाद ब्लाक क्षेत्र में सचिव के पद पर कार्यरत है। 11 अप्रैल को वह ब्लाक मुख्यालय पर अपने कमरे में विकास कार्यों से संबंधी अधूरी फाइलों को तैयार कर रहे थे। तभी आसायस गांव निवासी कोटेदार उनके आवास पर पहुंचा और फाइलों में अधिक दस्तावेज लगाने का विरोध किया। साथ ही कहा कि उनके यहां पहले भुगतान कर बाद में फाइल बनाई जाती है। जिसका सचिव ने विरोध किया तो कोटेदार ने गुस्से में आकर गाली देते हुए दस्तावेज फाड़ दिए तथा धमकी दी गई कि ब्लॉक से निकल कर हाइवे मार्ग पार नहीं कर पाओगे। बिना कागजात की कार से टक्...