धनबाद, अगस्त 9 -- धनबाद। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार धनबाद पहुंचे एवं विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण किया। सचिव ने वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड लाइन का निरीक्षण किया। वहां के कर्मियों से वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिव्यांगों के लिए संचालित पहला कदम विद्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां के शिक्षकों एवं बच्चों के साथ उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सचिव ने विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को दिलाने के लिए पदाधिकारी को निर्देश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सचिव को राखी भी बांधी। सचिव सबलपुर स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचे। उन्होंने वृद्धा आश्रम में जिन वृद्धों का आधार कार्ड नहीं बना है उनका कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने क...