दुमका, दिसम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि।उच्च न्यायालय झारखंड रांची के डब्ल्यू. पी. (पी.आई.एल.) द्वारा पारित आदेश के अनुपालन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के सचिव उत्तम सागर राणा द्वारा फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका के ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य ट्रॉमा सेंटर में प्रतिनियुक्ति कर्मचारी, बुनियादी ढांचे, आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता पर था। निरीक्षण के दौरान प्राधिकार के सचिव ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसूति कक्ष, दवा भंडार एवं अन्य विभागों का भी जायजा लिया। मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। कुछ स्थानों पर पाई गई गंदगियों की शीघ्र साफ-सफाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया तथा अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि मरीजों को समय ...