प्रयागराज, नवम्बर 3 -- प्रयागराज। उरुवा ब्लॉक में लंबे समय से तैनात सचिव दंपती ने दो जीवित लोगों को दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया। उनकी ओर से अग्रसारित दस्तावेज विकास भवन समाज कल्याण विभाग पहुंचे तो पेंशन रोक दी गई और इसके बाद बुजुर्गों को अपनी पेंशन वापस शुरू कराने में बहुत परेशानी उठानी पड़ी। लापरवाही पर सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। उरवा ब्लॉक के रामपुर में छांगुर को समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। विभागीय सत्यापन कराया गया तो सचिव धनंजय यादव की रिपोर्ट पर 20 जुलाई 2023 को उनकी पेंशन रोक दी गई। छांगुर की पेंशन नहीं आई तो समाज कल्याण विभाग ने पुराना राग अलापा कि बैंक केवाईसी नहीं हुई होगी। बुजुर्ग ने पहले बैंकों के चक्कर काटे और मालूम चला कि सब कुछ सही है। हाथ-पांव जोड़कर जब साइट दिखवाई तो मालूम चला कि...